महागामा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से दो की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पहली घटना ललमटिया चौक के समीप घटी, जहाँ बाइक और ऑटो की टक्कर हो गयी. इस हादसे में तेलगामा गांव निवासी जीवन मरांडी (40 वर्ष) और इलियास अंसारी (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इलियास अंसारी को सिर और पैर में गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना में खुटहरी गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन (45 वर्ष) उस समय घायल हो गये जब वे सड़क पार कर रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें भी स्थानीय लोगों द्वारा महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गोड्डा भेजा गया. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है. लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था में सुधार और सख्ती से ट्रैफिक नियमों के पालन की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है