बोआरीजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर पंचायत के रामकोल गांव में पंचायत समिति सदस्य अशोक टुडू के द्वारा 30 किसानों के बीच मसूर बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान, समिति सदस्य ने बताया कि बीज वितरण प्रखंड कृषि कार्यालय के सहयोग से किया जा रहा है, ताकि किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध हो सकें. समिति सदस्य अशोक टुडू ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यह बीज अत्यंत उन्नत किस्म का है, जिसे खेतों में लगाने से अच्छी पैदावार संभव है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इसे अपने खेतों में अवश्य लगाएं, ताकि उनकी कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके. बीज मिलने के बाद सभी किसान खुश नजर आए और उन्होंने इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

