महागामा प्रखंड क्षेत्र के सुंदरनदी पलहारपुर (लहठी) जर्जर पुल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने डहुवा के शंकर दास, सजल दास, कुसुमघाटी के महेंद्र साह, सोनाराम हांसदा, लहठी के किशोर साह, अनिल यादव आदि ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा बना पुल इन दोनों जर्जर हो गया है. पुल का रेलिंग भी कई जगह टूट गया है, जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से होकर 20 गांव के लोग रोजाना आवागमन करते हैं. दो साल पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा महादेव बथान से टेशो बथान तक सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन पुराने पुल की मरम्मत तक नहीं की गयी है. इसके कारण जर्जर पुल से आगमन करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि पुल का रेलिंग टूटने की वजह से आवागमन के दौरान जरा सी चूक होने पर वाहन चालक पुल के नीचे 50 फीट नीचे गिरकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा पुल के पास भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की सूचना दी गयी है. इसके बावजूद धड़ल्ले से विशेष कर रात में पाकुड़ से चिप्स लदे दर्जनों हाइवा वाहन जर्जर पुल से होकर गुजरती है. इसके वजह से पुल की स्थिति खराब होती जा रही है. इस पुल से होकर लहठी, डहुआ, कुसुमघाटी, नारायणपुर, राजाभीठा, केढ़ो बाजार, धमनी, कुशबिल्ला सहित 20 गांव के लोग आवागमन करते हैं. वर्तमान में पुल पुराना व जर्जर होने के कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से नया पुल बनाने या पुल की मरम्मत कराने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है