हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव में नदी में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत हो गयी. मृतक का नाम सादिक आलम बताया जाता है. मृतक रामकोल गांव स्थित नदी के किनारे बने एक छिंटका में नहाने गया था. तभी डूबने से जान चली गयी. मृतक के पिता का नाम मजहर आलम है. जानकारी मिलने पर माता-पिता बेटे को देखने गये, जहां शव ही नसीब हो सका. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने बताया कि दोस्तों के साथ बालक नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया और मौत हो गयी. शव को बरामद किया गया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है