सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर पथरगामा प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलार्पण एवं पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो गये. प्राचीन महादेवकित्ता शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जहां पुरुष और महिलाएं बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर श्रद्धा से जल चढ़ाते नजर आये. इसी प्रकार, धमसांय के शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. यहां महिलाओं ने फल, फूल सहित विधि विधान से शिव शंकर की पूजा की. चिहारो पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर और मृत्युंजय महादेव मंदिर में भी भक्तों की आवागमन लगातार बना रहा. प्रखंड के अन्य शिव मंदिरों जैसे बाबूपुर शिव मंदिर, नंदेश्वरनाथ महादेव मंदिर, सोनारचक शिव मंदिर, सुंदर नदी स्थित शिव मंदिर, तुलसीकित्ता शिव मंदिर, ब्लॉक स्थित शिव मंदिर और बंदनवार शिव मंदिर में भी भक्तों ने आस्था और श्रद्धा के साथ जलार्पण किया. सावन के इस पावन पर्व पर कई भक्त उपवास में भी रहे. पूरे क्षेत्र में हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा. सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है