ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव के बहियार में शुक्रवार को एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय मासूम आयुष टोप्पो की दर्दनाक मौत हो गयी. आयुष अपने परिजनों के साथ बकरी चराने के लिए बहियार गया था, जहां यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों ने जब बच्चे को पानी में डूबते देखा तो तुरंत बचाव के लिए दौड़ पड़े. कुछ लोग गड्ढे में कूदे भी, लेकिन जब तक आयुष को बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक आयुष, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चांदचक गांव का निवासी था और इन दिनों अपने नाना शिबू उरांव के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता निर्मल उरांव बाहर के किसी प्रदेश में दैनिक मजदूरी करते हैं. घटना के बाद नाना द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार किये जाने पर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गयी और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है