गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौन गांव के समीप बहने वाली हरना नदी में बने चेक डैम में डूबने से एक वृद्ध पशुपालक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान कठौन गांव निवासी 65 वर्षीय शत्रुघ्न मांझी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम शत्रुघ्न मांझी मवेशी चराकर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में वे हरना नदी के चेक डैम को पार कर रहे थे, तभी असंतुलन के कारण गहरे पानी में फिसलकर डूब गये. घटना के वक्त चेक डैम के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण समय रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन रात भर कोई सुराग नहीं मिल पाया. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने चेक डैम में शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मुफस्सिल थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि इसी चेक डैम में चार वर्ष पूर्व भी एक व्यक्ति डूबने से बाल-बाल बचा था, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया था. लेकिन इस बार चेक डैम के पास कोई नहीं था, जिस कारण शत्रुघ्न मांझी की जान नहीं बच सकी. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से चेक डैम पर सुरक्षा उपायों को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

