12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जाएगा पोषण माह, भवन अभाव से बच्चे और सेविकाएं बेहाल

द्वारिचक 1 केंद्र में पांच वर्षों से चल रहा अस्थायी संचालन

पथरगामा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी दिनों में पोषण माह मनाया जाएगा, जिसमें छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन, गोद भराई समारोह एवं गर्भवती माताओं के खान-पान संबंधी जानकारी लाभुकों को प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही गर्भवती माताओं एवं छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को दिये जाने वाले आरटीआई पैकेट के बारे में भी जागरूकता बढ़ायी जाएगी. हालांकि, अब तक पोषण माह को लेकर केंद्रों को कोई विभागीय आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्र द्वारिचक 1 की सेविका गौरी मिश्रा ने बताया कि पोषण माह के दौरान इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. लेकिन केंद्र की वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय है. सोनारचक पंचायत के अंतर्गत आने वाला यह केंद्र अब तक अपना भवन नहीं बना पाया है और पिछले पांच वर्षों से प्राथमिक विद्यालय द्वारिचक के एक संकीर्ण कमरे तथा बरामदे में संचालित हो रहा है. स्कूल भवन का फर्श टूटा-फूटा होने के कारण बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. गर्मी, बारिश या ठंड के मौसम में खुले बरामदे में रहने के कारण बच्चों को काफी परेशानी होती है. इस केंद्र में कुल 40 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें प्रतिदिन 20 से 26 बच्चे ही उपस्थित रहते हैं. केंद्र में भवन के अभाव के कारण एमडीएम भी नहीं बन पाता है. सेविका गौरी मिश्रा प्रतिदिन अपने घर से मध्यान भोजन लेकर आती हैं ताकि बच्चों को नाश्ता और भोजन मिल सके. उन्होंने बताया कि बच्चों को नाश्ते में हलुआ दिया जाता है, जबकि भोजन में दाल, चावल, सब्जी, खिचड़ी के साथ-साथ प्रतिदिन अंडा भी दिया जाता है. केंद्र के बच्चों को शौचालय की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. विद्यालय परिसर में शौचालय गंदगी से भरा होने के कारण बच्चे शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, जो उनकी सुरक्षा और स्वच्छता के लिहाज से चिंताजनक स्थिति है. सेविका गौरी मिश्रा और सहायिका पिंकी देवी ने बताया कि केंद्र का अपना भवन होना अत्यंत आवश्यक है. भवन निर्माण का टेंडर निकल चुका है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, सोनारचक आंगनबाड़ी केंद्र टू, तुलसीकित्ता आंगनबाड़ी केंद्र 1 और घाट कुराबा आंगनबाड़ी केंद्र टू के भवन टेंडर के अनुसार बन चुके हैं.

कहते हैं सीडीपीओ

आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र ही आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि बच्चों को आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराई जा सकें.

– नितेश कुमार गौतम, प्रभारी सीडीपीओ, पथरगामाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel