7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृति पर दो शिक्षकों को दी गयी विदाई

विद्यालय परिवार की ओर से उपहार भेंट कर शिक्षकों को किया सम्मानित

पथरगामा प्रखंड के अलग-अलग दो विद्यालयों में शिक्षक की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू विद्यालय परसपानी के शिक्षक जर्मन हेंब्रम की सेवानिवृति पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां सेवानिवृत शिक्षक को विद्यालय परिवार ने शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार भेंट कर विदाई दी. कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से की गयी. विदाई समारोह में शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते हैं, वो एक पाली की समाप्ति के बाद दूसरी पाली की शुरुआत करते हैं. कहा कि सभी सरकारी कर्मी को अपनी सेवा पूरी करने के बाद एक दिन सेवानिवृत होना ही पड़ता है. कहा कि सेवानिवृत शिक्षक श्री हेंब्रम का कार्यकाल सराहनीय रहा. वे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच भी लोकप्रिय थे. वहीं सेवानिवृत शिक्षक जर्मन हेंब्रम ने कहा कि विद्यालय में सभी शिक्षकों और बच्चों का भरपूर सहयोग और स्नेह उन्हें मिला है, जिसे वे कभी भुला नहीं सकते. मंच संचालन प्रधानाध्यापक युगल किशोर ने किया. इस मौके पर सुभाष टुडू, रंजीत कुमार, राजेश कुमार साह, सुमन कुमार सिंह, कौशल कुमार, सुबोध मुर्मू, विक्की कुमार, गायत्री कुमारी समेत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इधर प्राथमिक विद्यालय दिग्घी में सहायक अध्यापक दिनेश कुमार बगवे के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार भेंट कर शिक्षकों ने सेवानिवृत सहायक अध्यापक को बारी-बारी पूर्वक माला पहनाकर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक योगानंद सिंह, जयकिशोर कापरी, ओमप्रकाश ओंकार, सुकुमार मेहरा, ओमप्रकाश दीपक, सुभाष मेहरा, विनोद कुमार, अविनाश कुमार, राजीव कुमार के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel