स्थानीय महिला इंटर कॉलेज पथरगामा में मंगलवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय को गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद शिक्षकों को सम्मान स्वरूप स्मृति-चिह्न एवं उपहार भेंट किये गये. छात्राओं ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्राध्यापक गायत्री मिश्र, पूनम कुमारी, विवेक राज और नितेश कुमार उपस्थित रहे। वहीं छात्राओं में खातिजा, नर्गिस, अनुष्का, मिसामा मालतो, सबीना मालतो, मरियम मालतो समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थिनी शामिल रहीं. कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा को सशक्त बनाना और शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करना रहा. समस्त विद्यालय परिसर में दिन भर उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

