22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में कोयला खनन में सुरक्षा विषय पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित

इसीएल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सौजन्य से कोयला खनन में सुरक्षा (सेफ्टी इन कोल माइंस) विषय पर एक दिवसीय लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन, स्लोगन लेखन और ड्राइंग जैसी रचनात्मक विधाओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना था. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को इसीएल के अधिकारी सतीश मुरारी एवं एरिया सेफ्टी ऑफिसर पी. वर्णवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदी निबंध लेखन में अभीष्ट भारद्वाज, सोहेब अली और अंशुमान सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अंग्रेजी निबंध लेखन में रोहित, वैभवी और रिशव ने शीर्ष स्थान प्राप्त किये. हिंदी स्लोगन लेखन में दिव्या, लक्ष्मी और शीतल को पुरस्कृत किया गया. अंग्रेजी स्लोगन लेखन में भव्या, लक्ष्मी और पूनम विजेता रहे. चित्रांकन प्रतियोगिता में कशिश, अनुष्का और कृष्णादित्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने इसीएल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर छात्रों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संजय सिन्हा, लिली कुसुम, सुमन कुमार पंडित एवं ममता तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel