उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, डालावर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छात्रों के बीच पेंटिंग, क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, ज्ञान और वक्तृत्व कौशल को बढ़ावा देना था. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम दर्पण कुमारी, द्वितीय हसीना कुमारी, तृतीय आदित्य मुर्मू, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम राकेश कुमार, द्वितीय पीयूष कुमार, तृतीय साक्षी कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी रानी, द्वितीय सुनील कुमार, तृतीय शालू कुमारी ने प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं. हारने वाले छात्रों को निराश न होकर लगातार सुधार पर ध्यान देना चाहिए. इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार, मोहम्मद फखरुद्दीन, श्याम नंदन मिश्रा, बेटा राम मरांडी, आशुतोष कुमार, गुलाबी मरांडी सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

