पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटिया में 27वीं रीजनल युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश रंजन, एसडीओ आलोक वरण केसरी, सीओ डॉ. खगेन महतो, विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र राम एवं जय नारायण प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य खालिद तमीज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. विद्यालय में आगमन पर अतिथियों का स्वागत प्राचार्य महेंद्र राम के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक तिलक एवं बुके भेंट कर किया गया. पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का संचार देखने को मिला. युवा संसद प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने संसद भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया. कार्यक्रम में शपथ ग्रहण, मंत्रियों का परिचय, प्रश्नकाल, शून्यकाल, शोक संदेश, तथा नये विधेयक पर चर्चा जैसी कार्यवाहियों का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर छात्रों ने संसदीय प्रणाली को जीवंत कर दिया. छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे छात्र और अन्य मंत्रियों ने सटीक और प्रभावशाली ढंग से दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ आलोक वरण केसरी ने नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रस्तुति को अद्भुत बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में संसदीय प्रक्रिया को समझने और आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर मिलता है. पूर्व विधायक राजेश रंजन ने कहा कि नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं भविष्य में देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तुति को संसद जैसी वास्तविकता के करीब बताया और इसे एक उत्कृष्ट परंपरा की संज्ञा दी. सीओ डॉ. खगेन महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है और नवोदय के छात्र इस मूल मंत्र को जीवन में अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं. प्राचार्य महेंद्र राम एवं उप प्राचार्य हेना फख्र ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर रहा है. साथ ही यह संस्था सामाजिक जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम का संचालन कुमारी शिप्रा द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बिपिन कुमार ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एमके झा, सानू पांडेय, अंशु माला धान, अरविंद कुमार, आरएस पाठक, एसके चरण, तमन्ना दलाल, शिप्रा शबनम, पूनम शर्मा, प्रेमलाल यादव, राकेश बिहारी सिंह, कैलाश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

