11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेथेल मिशन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

नर्सरी से बारहवीं तक के छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

स्थानीय सीबीएसई मान्यता प्राप्त बेथेल मिशन स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया. इस अवसर पर नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्षाओं में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर की गयी. इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्ना मार्क ने प्रत्येक कक्षा में फीता काटकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया. छात्रों ने नृत्य, संगीत, शायरी और नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और स्नेह जताया. पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह रहा, जिसमें विद्यालय के निदेशक प्रणेश सोलोमन ने सभी शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की. विद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को गुरु-शिष्य परंपरा की जीवंत मिसाल के रूप में मनाया गया, जिसमें शिक्षा, स्नेह और संस्कार का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.

समाज का आईना होते हैं शिक्षक : समीर

शहर के प्रतिष्ठित ज्ञान स्थली स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक समीर दुबे, प्राचार्य गोपाल जी मिश्रा एवं समस्त शिक्षकों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, प्रहसन और लघु नाटिका जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक एवं अतिथिगण बच्चों की प्रतिभा से अभिभूत दिखे. अपने संबोधन में निदेशक समीर दुबे ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं. बच्चों को केवल शिक्षित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और संस्कारी नागरिक बनाना भी शिक्षक की अहम जिम्मेदारी है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और उन्हें सही दिशा में प्रोत्साहित करें. इस अवसर पर सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किये गये. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण बना रहा.

डॉन बॉस्को स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण

स्थानीय डॉन बॉस्को स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनमें श्रेष्ठ संस्कार देने का कार्य शिक्षक ही करते हैं. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बच्चों ने केक काटकर शिक्षकों को खिलाया और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और लघु नाटिका ने दर्शकों का मन मोह लिया. विद्यालय के निदेशक अमित राय ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की नींव होते हैं. प्राचार्य प्रीति गुंजन ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी. सभी शिक्षकों को प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष जयकांत सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज में पूजनीय होते हैं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए. कार्यक्रम में सुरजीत झा, मिथिलेश कुमार मंडल, अनिल पंडित, प्रीतम जायसवाल उपस्थित थे. मंच संचालन शिप्रा, प्राची और ज्योति भारती ने किया.

मधु स्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

स्थानीय नयी चौक स्थित मधु स्थली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राजेश कुमार मंडल द्वारा शिक्षकों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक न केवल बच्चों की शिक्षा बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने शिक्षकों को उनके समर्पण और प्रयासों के लिए बधाई दी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं. कक्षा 9 के छात्र ऋषभ, बादशाह और निक्कू तथा कक्षा 8 के पियुष कुमार ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को रोचक बनाया. इस अवसर पर शिक्षकों में राकेश कुमार, अभिनव झा, ज्योति वर्मा, अभिषेक मिश्रा, विवेकानंद झा, लक्ष्य कुमार, पुष्पा, तान्या, सूफी, पिंकी एवं सिचन कुमार ने भी अपने विचार साझा किये. विद्यालय परिसर शिक्षक और छात्रों के बीच सौहार्द, सम्मान और ज्ञान के उजाले से सराबोर रहा.

जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान

शहर के सरकंडा चौक स्थित जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक विविधताओं के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. इसके पश्चात पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना देवी, विद्यालय के निदेशक अतुल्य भास्कर एवं शिक्षकगणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कल्पना देवी ने कहा कि एक शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार देकर समाज में परिवर्तन ला सकता है. उन्होंने बच्चों से शिक्षकों का सदा सम्मान करने की अपील की. निदेशक अतुल्य भास्कर ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे अपनी पूरी टीम, विशेषकर शिक्षकों पर गर्व है. उनकी निष्ठा और परिश्रम के कारण ही विद्यालय ने कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी शिक्षकों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों प्रतिक्षा लामा, दिवाकर पंडित एवं उदेन तामांग को विशेष नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, वाद्य वादन और लघु नाटकों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. शिक्षक दिवस का यह आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा की सजीव झलक प्रस्तुत करता रहा.

ब्रिलिएंट इंस्टीट्यूट में आयोजित संथाली नृत्य ने बटोरी तालियां

शहर के भतडीहा स्थित द ब्रिलिएंट एन आइडियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट फॉर आईएससी में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक एवं शिक्षक आरएन चौधरी, गोपाल कृष्ण मिश्रा, राजीव साह, मुकेश कुमार, आकाश कुमार, निरंजन कुमार, केडी साह, एस. रविदास, मिथिलेश कुमार, सत्यप्रकाश एवं लोटस आनंद ने संयुक्त रूप से किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11वीं की छात्रा शिवांगी मिश्रा द्वारा प्रस्तुत गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु…स्तुति गीत से हुई, जिसने माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया. इसके बाद छात्रों ने सेमी क्लासिकल नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और भक्ति गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया. छात्र हर्ष मिश्रा ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को छात्रों से साझा किया. वहीं छात्राओं प्रेमलता मुर्मू एवं कारमेला हेंब्रम द्वारा प्रस्तुत संथाली लोकनृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. अन्य प्रस्तुतियों में सृष्टि मिश्रा, प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी और अदिति के नृत्य प्रमुख रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन राजीव साह ने कुशलतापूर्वक किया. शिक्षक दिवस के इस आयोजन ने गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel