22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवालयों में आज से गूंजेंगे बोल बम के जयकारे

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी लगाने के दिए गए निर्देश

पावन सावन मास की शुरुआत आज शुक्रवार से होगी. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तिमय वातावरण बन गया है. मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया और रंग-रोगन किया गया है. सावन महीने में चपरी स्थित चपलेश्वरनाथ महादेव मंदिर और बस्ता पहाड़ी स्थित भूमफोड़नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इन दोनों स्थलों पर विशेष रूप से सावन के सोमवार को अत्यधिक धार्मिक महत्व है. श्रद्धालु बिहार के कहलगांव स्थित गंगा तट से गंगाजल भरकर यहां पहुंचते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. बस्ता पहाड़ी स्थित भूमफोड़नाथ महादेव मंदिर में तो सीमावर्ती इलाकों और अन्य जिलों के सैकड़ों गांवों से भक्तों की कतारें लग जाती हैं. मंदिर के पुजारी मोहन बाबा ने बताया कि सावन की शुरुआत से ही यहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगने लगती हैं और लोग पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की अराधना में लीन रहते हैं. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चपलेश्वरनाथ और भूमफोड़नाथ मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. वहीं, अन्य मंदिरों में चौकीदारों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. एसएचओ ने मंदिर कमेटी को निर्देश दिया है कि सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें ताकि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. सावन मास में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम सुरक्षा और व्यवस्था दोनों के लिहाज से अहम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub