ऊर्जानगर दुर्गा पूजा कमेटी का पुनर्गठन राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक एएन नायक की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान किया गया. नवगठित पूजा कमेटी में एएन नायक को अध्यक्ष, प्रदीप सिंह को सचिव, रविकांत सिंह को कोषाध्यक्ष, जबकि मनोज लोहार और अभिमन्यु सिंह को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया. उप सचिव के रूप में मनीष भगत और डोमन महतो, कार्यालय मंत्री के रूप में प्रदीप राय को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं सदस्य के तौर पर संजय सिंह, दीपक कुमार, सुनील सिंह, राजेश चौहान, पवन कुमार, देवनारायण लायक, जय किशन सिंह, राजेश महतो, शंकर गुप्ता और विवेकानंद सिंह को शामिल किया गया. बैठक में बीते वर्ष के दुर्गा पूजा का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया तथा इस वर्ष भी भव्य पूजा एवं मेले के आयोजन को लेकर रणनीति बनायी गयी. इस अवसर पर राजमहल परियोजना के अधिकारी सतीश मुरारी, एसएन महापात्रा, एसके अंबष्ट एवं संजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

