मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिवालय इटहरी, मेहरमा और बलबड्डा में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैम्प में शिक्षा, स्वास्थ्य, मंईयां सम्मान योजना, आवास, भूमि सुधार, जेएसएलपीएस, पेंशन, आधार कार्ड, बाल विकास, दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग, भूमि मापी और श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये. सबसे ज्यादा भीड़ आवास और मंईयां सम्मान योजना में आवेदन देने के लिए देखी गयी. इटहरी कैम्प का उद्घाटन डीडीसी दीपक कुमार दुबे, एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार, सीओ मदन महली और पंचायत मुखिया सरस्वती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद डीडीसी, एसडीओ और बीडीओ ने संयुक्त रूप से कैम्प में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन करायें और कोई भी लाभुक कैंप से खाली हाथ न लौटे.
लाभुकों को मिली योजनाओं की जानकारी
निरीक्षण के दौरान मुखिया सरस्वती देवी ने डीडीसी को बुके देकर सम्मानित किया. डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने उपस्थित लाभुकों को बताया कि सरकार द्वारा आम जनता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है, जिनका लाभ आवेदन देकर उठाया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

