प्रतिनिधि, मेहरमा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के कौकरा गांव की 60 वर्षीय वृद्ध महिला सेवा देवी को चाकू मारकर घायल करने के मामले में आरोपित कुंदन तांती 22 वर्ष को पकड़कर जेल भेज दिया गया. शुक्रवार की देर रात बलबड्डा कौकरा गांव में उक्त घटना हुई थी, जिसकी जानकारी शनिवार की अहले सुबह पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घायल महिला का महागामा में इलाज कराया था और इस बीच चार दिनों में आरोपी की तलाश में जुटी रही. काफी मशक्कत के बाद चार दिन के दौरान कुंदन को पकड़कर पूछताछ की गयी. जिसमें उसने थाना प्रभारी अमित मारकी को बयान दिया कि, उसने तीन साल पहले लव मैरिज की थी. शुक्रवार की शाम वह आरोपी महिला के घर से गुजर रहा था तो उसने पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसके बाद आवेश में उसने जान मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया. बयान दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है