20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट

धीरे-धीरे जलस्तर भी जा रहा नीचे, विभागीय उदासीनता बढ़ी परेशानी

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में तेज धूप व तपती गर्मी ने दस्तक देना प्रारम्भ कर दिया है. शुरुआती दौर में लोग इस भीषण गर्मी से परेशान दिखने लगे हैं. पूरे जिले में हिट वेव का प्रकोप है. शुरुआती दौर में ही लोगों को पेयजल की समस्या सताने लगी है. सरकारी व्यवस्था तार-तार हो रही है. क्षेत्र के अंतर्गत गांवों घरों में लगाया अधिकांश चापाकल खराब है. सोलर जलमीनार भी हाथी का दांत बनकर खड़ा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. लोग पीने के पानी को लेकर जद्दोजहद हो रहे हैं. विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी सुधी प्रखंड प्रशासन भी नहीं ले रही है. दूसरी ओर गर्मी के शुरुआती दौर में ही क्षेत्र के अधिकांश नदी, नहर व तालाब सूखने लगे हैं. लोगों की स्थिति देख भयावह महसूस हो रही है. पूरा मौसम आना बाकी है. पेयजल को लेकर लोग त्राहिमाम होने लगेंगे. धीरे-धीरे जलस्तर भी नीचे की ओर जाने लगा है.

बुद्धासन गांव में लगा सोलर जलमीनार छह से खराब

इधर चपरी पंचायत के बुद्धासन गांव में प्रधान के घर के समीप लगा सोलर जलमीनार छह माह से खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण बाबूलाल, मनोज हांसदा, श्रीलाल मरांडी, जीतन हांसदा, बिनोद हेंब्रम गांव में पेयजल की भयावह स्थिति बनी हुई है. जिसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीण पीने के पानी को लेकर परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थिति बनी हुई रही तो लोग पीने के पानी को लेकर मोहताज होने लगेंगे. दूसरी ओर विभाग के उदासीनता के कारण क्षेत्र में खराब पड़े सोलर जलमीनार को लेकर पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel