14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज

अनुपस्थित पदाधिकारियों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी , अभियंता विद्युत विभाग व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हैं.

पीडीएस, शिक्षा व पशुपालन विभाग की योजनाओं में गड़बड़ी पर सदस्यों ने की चर्चा प्रतिनिधि ,पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार पथरगामा में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अवधेश साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी .बैठक में बीडीओ नितेश कुमार गौतम समेत समिति सदस्य मौजूद थे. इस दौरान कर्मी का अटेंडेंस लिया गया. अनुपस्थित पदाधकारियों को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित पदाधिकारियों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी , अभियंता विद्युत विभाग व सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य अनंत सिंह के द्वारा 10 वर्ष के नीचे एवं 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का अंगूठा नहीं उठने का शिकायत की. बताया कि ऐसे लोगों को डीलर खदान आपूर्ति नहीं कर रहे हैं. वहीं प्रभारी प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी अजय जायसवाल ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो दिव्यांग और लाचार हैं. अगर वह केवाइसी नहीं कर पा रहे हैं, तो उनकी आपूर्ति बंद नहीं होगी. पर जानबूझकर नहीं करने वालों का राशन उठाव अवरुद्ध हो जायेगा. बिसाहा पंचायत के समिति सदस्य के द्वारा चरका घाट के डीलर नंदकिशोर भगत पर मनमानी का आरोप लगाया गया. बताया गया कि कैलाश राय को पैरालिसिस हो गया है. मनोज पंडित की पत्नी दिव्यांग हैं. ऐसे में अंगूठा नहीं उठ रहा है. इससे खाद आपूर्ति नहीं की जा रही है. पंचायत समिति रानीपुर के द्वारा सदन को जानकारी दी गयी कि पशुपालन विभाग से दीनानाथ यादव का बकरा विकास योजना का बकरा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. वहीं गोपाल मेहरा का मुर्गी पालन के लिए मुर्गी का बच्चा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. शिकायत पर पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर हरिहर प्रसाद के द्वारा भेंडर को सूचित कर जानवरों का सप्लाई करने की बात कही. पशुपालन पदाधिकारी द्वारा यह भी जानकारी दी गयी की गाय का मूल्य प्रति किलो 4000 सुनिश्चित किया गया है. वहीं अंचलाधिकारी के द्वारा समिति की बैठक में सभी विभागों के प्रमुख व्यक्तियों की सूची की मांग की गयी. बीडीओ के द्वारा जल्द से जल्द बीपीसीसी की बैठक आयोजित करने की जानकारी दी गयी. ताकि सभी सदस्यों का संपर्क नंबर प्राप्त किया जा सके. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा सदन को सत्र 2025- 26 में आठवीं कक्षा के छात्रों को 2317 साइकिल वितरण की सूची प्राप्त होने की जानकारी दी गयी. साथ ही 24 सामान्य बच्चों को साइकिल वितरण करने की जानकारी दी गयी. सदन में बीडीओ ने आम बागवानी, दीदी बाड़ी, मेढ़बंदी. मिट्टी मोरंग रोड, गाय शेड आदि लेने की जानकारी दी. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सपना कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय जायसवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुज कुमार झा, सामाजिक सुरक्षा प्रभारी गुड़िया रानी, 15वें वित्त आयोग समन्वयक मुकेश कुमार मंडल समेत समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel