ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट डुमरिया गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुराने कुएं से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों द्वारा शव दिखाई देने के बाद तत्काल उसे बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक की पहचान सुशील सोरेन, सोगले टोला मोहनपुर, डुमरिया निवासी के रूप में हुई है. सुशील बीते रविवार से लापता था और परिजन उसे लगातार दो दिनों से खोज रहे थे. बुधवार की सुबह कुएं से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने देखा तो शव दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालने के बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस के अनुसार सुशील पिछले दो वर्षों से राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत था. ग्रामीणों के मुताबिक वह शराब का आदी था और अक्सर नशे की हालत में इधर-उधर घूमता रहता था. थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया. प्रारंभिक जांच में कुएं में गिरने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि शव कई दिनों से पानी में रहने के कारण डीकंपोज हो चुका था, जिससे बदबू आ रही थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. घटना के बाद से गांव में शोक और सनसनी का माहौल है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की तफ्तीश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

