महागामा. डीएवी स्कूल ऊर्जानगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका लिली कुसुम के सेवानिवृत्त होने पर पूरे विद्यालय परिवार ने उन्हें भावनापूर्ण विदाई दी. अध्यक्षता प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने की, उन्होंने कहा कि लिली कुसुम ने अपने समर्पित और अनुकरणीय सेवाभाव से पूरे 32 वर्षों तक विद्यालय के शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास में अमूल्य योगदान दिया, उन्होंने हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सर्वोपरि रखा, उनका अनुशासन, स्नेह और कार्यनिष्ठा आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किया. आरकेडे, सीमा साहा, मनीषा कुमारी, ममता तिवारी, बिजेंद्र यादव, सुधा मिश्रा, वंदना चटर्जी समेत कई शिक्षकों ने लीली कुसुम के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका समर्पण और शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण सदैव विद्यालय परिवार के लिए मार्गदर्शक रहेगा. सभी ने उन्हें आदर्श शिक्षिका बताते हुए कहा कि उनकी सादगी, सरलता और कार्यनिष्ठा ने विद्यालय को हमेशा ऊंचाइयों की ओर अग्रसर किया. विद्यालय परिवार की ओर से लिली कुसुम को सम्मानित भी किया गया, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर उनके लंबे शैक्षणिक योगदान को यादगार बनाया. इस दौरान विद्यालय परिसर में भावनात्मक माहौल देखने को मिला. इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने लिली कुसुम के उज्ज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की मंगलकामनाएं दी. समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

