राजमहल कोल परियोजना के अधीन संचालित ओपन कॉस्ट पिट (ओसीपी) कैंटीन के फ्रिज एवं कार्टून में अवैध शराब पाये जाने पर परियोजना के सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा तुरंत कैंटीन को बंद कर दिया गया है. परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में शराब पीना और बेचना सख्त मनाही है. बावजूद इसके कैंटीन में अवैध शराब मिलने की घटना सामने आयी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब मिलने के कारण तत्काल प्रभाव से कैंटीन को बंद कर दिया गया है. सतीश मुरारी ने यह भी बताया कि परियोजना प्रबंधन और सिक्योरिटी टीम ने मौके से शराब जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही कैंटीन संचालक के लिए नयी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर नए संचालक नियुक्त किए जाएंगे. परियोजना प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

