दुर्गापूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. प्रशासन के निर्देश पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी है, जो दर्शन को सुगम और व्यवस्थित बना रहे हैं. विशेष रूप से राजकुमार नगर और भतडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए पूजा समिति द्वारा स्वयंसेवकों के साथ-साथ बाउंसरों की भी मदद ली जा रही है. पूजा समिति के सचिव बबलू सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण, शांतिपूर्ण दर्शन और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए की गयी है. भीड़भाड़ के समय भगदड़ या अव्यवस्था की स्थिति न बने, इसके लिए तैनात स्वयंसेवक और बाउंसर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर व्यवस्थित रूप से मां दुर्गा के दर्शन करवा रहे हैं. श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना का अवसर मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

