प्रतिनिधि, महागामा नवरात्र पर महागामा दुर्गा मंदिर, ऊर्जानगर, लहठी, खुटहरी, संग्रामपुर मंदिरों में अहले सुबह से पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. नवरात्र के सप्तमी पूजा को दुर्गा मंदिर के पट खुल जायेंगे. नवरात्र को लेकर महागामा दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों की आकर्षक सजावट किया गया है. महागामा दुर्गा मंदिर मार्ग में भव्य तोरण द्वार बनाया गया है. सप्तमी पूजा के अहले सुबह चार बजे से ही महागामा प्राचीन दुर्गा मंदिर में झाड़ू छर्रा व दंड देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. षष्ठी पूजा के शाम में राज परिवार के वंशज दयाशंकर ब्रह्म व राज पुरोहितों द्वारा बेल वृक्ष के नीचे बेलवरण पूजा कर माता बेलभरनी को आमंत्रित किया जायेगा. दुर्गापूजा पर दुर्गा सप्तशती के पाठ से महागामा का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

