23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए गोड्डा के संतोष कुमार सिंह ने प्रशासन को भेंट की सैंपल कलेक्शन बूथ

शुक्रवार को गोड्डा के सिकटिया स्थित आईटीआई कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में कोविड 19 टेलीफोन बूथ को इंस्टॉल किया गया. इसके माध्यम से अब चिकित्साकर्मी बूथ के अंदर से ही रोगियों का सैंपल कलेक्ट कर पायेंगे. इसके माध्यम से पीपीई किट के उपयोग से निजात मिलेगी. बूथ के इंस्टॉल के लिए डीडीसी सुनील कुमार खुद सिकटिया में इसकी गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे थे.

निरभ किशोर

गोड्डा : शुक्रवार को गोड्डा के सिकटिया स्थित आईटीआई कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में कोविड 19 टेलीफोन बूथ को इंस्टॉल किया गया. इसके माध्यम से अब चिकित्साकर्मी बूथ के अंदर से ही रोगियों का सैंपल कलेक्ट कर पायेंगे. इसके माध्यम से पीपीई किट के उपयोग से निजात मिलेगी. बूथ के इंस्टॉल के लिए डीडीसी सुनील कुमार खुद सिकटिया में इसकी गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे थे. मुख्य रूप से इस तरह के दो बूथ को गोड्डा के समाजसेवी संतोष कुमार सिंह के द्वारा तैयार कर जिला प्रशासन को भेंट की गयी है.

डीडीसी की ओर से श्री सिंह के समक्ष बूथ के सहयोग की मांग के बाद कोविड 19 टेलीफोन बूथ को अपने कारीगरों के माध्यम से तैयार कराकर दिया गया है.

क्या है कोविड 19 बूथ

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के बूथ का निर्माण चाईबासा जिले के डीडीसी द्वारा तैयार कराकर इसकी टेस्टिंग की गयी. गोड्डा डीसीसी सुनील कुमार ने इस तरह के बूथ निर्माण करने की चर्चा किये जाने के बाद श्री सिंह ने अपने कारीगर की मदद से करीब 25 हजार की राशि खर्च कर एक बूथ तैयार किया. इस तरह के एक ओर बूथ तैयार कर कुल दो बूथ को श्री सिंह ने डीडीसी को सहयोग के रूप में दिया.

क्या है विशेषता

मामले में डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी बूथ के अंदर आराम से सुरक्षित रहकर हर रोगियों का सैंपल कलेक्ट कर सकेंगे. यह भी कहा कि इससे महंगी कीमत पर यानी करीब 2 हजार रुपये में मिलने वाले पीपीई किट का बार-बार इस्तेमाल की जरूरत से बचा जायेगा. डीडीसी के साथ मौके पर सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, डॉ मंटू टेकरीवाल, डीटीओ मनोज कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, संतोष कुमार सिंह, पिंटू जायसवाल आदि मौजूद थे.

सिकटिया में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

सिकटिया आईटीआइ कॉलेज में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को डीडीसी सुनील कुमार के साथ सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने भी निरीक्षण किया. डीडीसी ने कहा कि जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ने को जिला प्रशासन तैयार है. साथ ही दुमका के हंसडीहा में 100 बेड का कोविड 19 अस्पताल भी बनकर तैयार है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel