प्रशासन की ओर से बैठक में बालू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए प्रत्येक दिन निर्देश दिया जाता है. मगर बैठक से जैसे ही आते हैं, फिर उस ओर किसी की नजर तक नहीं दौड़ती है. बता दें कि मेहरमा व बलबड्डा थाना क्षेत्र में दर्जनों जगह बालू माफिया सड़क के किनारे ही बालू का डंप कर उसे बेच रहे हैं. पुलिस उस ओर से गुजरती भी है, मगर उस दिशा में कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती है. बालू माफिया सस्ते दामों पर ट्रक से बालू को अपने जगह पर गिराकर उसे पुनः ट्रैक्टर के माध्यम ग्राहक को ऊंचे दामों पर बेचते हैं. मगर उस पर किसी की निगाह नहीं जाती और बालू माफिया अवैध धंधा कर फल फूल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

