जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में गोड्डा के दो बच्चों ने जिले का नाम रौशन किया है. जिले के ललमटिया के नीमा कला गांव की सलोनी व बसंतराय का परितोष जिला टॉपर बना है. सलोनी को दसवीं की परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं परितोष को भी इतने ही अंक प्राप्त हुए हैं. सलोनी ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर की छात्रा है. सलोनी के पिता प्रमोद पंडित मजदूरी कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं. माता सोनी देवी गृहिणी हैं. सलोनी को गणित विषय में 100 एवं साइंस में 98 नंबर मिले हैं. बातचीत के दौरान सलोनी ने बताया कि प्रत्येक दिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. मोबाइल से दूरी बनाकर रखती थी. अच्छे डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा है और अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक, माता-पिता एवं अपने चाचा को दिया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय से पढ़ाई कर आने के बाद चाचा के पास पढ़ाई करती थी. माता ने बच्ची को मिठाई खिलाकर सफलता के लिए शुभकामनाए दी.
परितोष बनेगा इंजीनियर, बहन कर रही है हजारीबाग में मेडिकल की पढ़ाई
बसंतराय के गदालबाग में रहने वाले प्रमोद साह के छोटे पुत्र परितोष कुमार ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 483 अंक हासिल किया है. इसने भी जिले के साथ-साथ बसंतराय प्रखंड का नाम रौशन किया है. परितोष का परिवार उसके रिजल्ट से बेहद खुश है. परितोष दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा है. परितोष की बड़ी बहन राधा कुमारी पिछले वर्ष नीट परीक्षा पास कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. परितोष के पिता पेशे से हलवाई का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. परितोष के पिता प्रमोद साह ने बताया कि परितोष बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी छात्र रहा है. शुरू से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहता था. परितोष के चाचा महेश साह ने बताया कि जैसे ही लोगों को पता चला कि परितोष ने जिले में टॉप किया है, इसके बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परितोष ने प्रारंभिक से लेकर आज तक बसंतराय में ही रहकर पढ़ाई की है. परितोष ने बताया कि वह इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है