20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत, पसरा मातम

टोचन के दौरान टूटी रस्सी, चुना कोठी गांव में दर्दनाक हादसा

पथरगामा थाना क्षेत्र के चिलरा पंचायत अंतर्गत चुना कोठी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मारांगमय मुर्मू की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 7:00 बजे एक खराब ट्रैक्टर को दूसरे ट्रैक्टर से रस्सी के सहारे टोचन कर ले जाया जा रहा था. जैसे ही दोनों ट्रैक्टर चुना कोठी गांव के समीप पहुंचे, उसी दौरान टोचन की रस्सी अचानक टूट गयी, जिससे पीछे वाला ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठी मारांगमय मुर्मू के ऊपर चढ़ गया. मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा

घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पथरगामा थाना को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं प्रभारी अंचलाधिकारी नितेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. दोनों ट्रैक्टर चालकों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया है. इस घटना के बाद चुना कोठी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतका मारांगमय मुर्मू गांव की सम्मानित वृद्ध महिला थीं, जिनकी आकस्मिक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूब गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel