नगर थाना क्षेत्र में किसान भवन के पास हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाट नगर थाना क्षेत्र के किसान भवन के पास ओमनी वैन की टक्कर से पैदल जा रहे कॉलेज व्याख्याता की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरमोड़ निवासी नकुल महतो (38) के रूप में की गयी है. मृतक पोड़ैयाहाट में सूरज मंडल काॅलेज के भूगोल के व्याख्याता थे. शनिवार दोपहर वे गोड्डा किसान भवन के पास से पैदल जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे वैन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद नकुल महतो के बेहतर उपचार के रेफर किया गया था. लेकिन ज्यादा चोट लगने के कारण नकुल महतो की रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर परिवार के सदस्य के साथ कई लोग अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. नगर थाने की पुलिस भी जांच के लिए पहुंची. शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. धक्का मारने वाले वैन का पता लगाया जा रहा है कि आखिर उस समय कौन सी वैन वहां से गुजरी थी. शव को लेकर परिजन तो चले गये. लेकिन घटना से मृतक के घर परिवार के लोग अत्यंत मर्माहत थे. निपनिया पंचायत के पूर्व मुखिया संजय महतो ने परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया. परिजनों से मिले झामुमो जिलाध्यक्ष, जतायी संवेदना वहीं जानकारी होने पर झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार समेत झामुमो नेताओं ने सुंदरमोड पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. शोक भी जताया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके साथ पोड़ैयाहाट के सूरज मंडल काॅलेज में काफी दिन तक साथ रहे हैं. बेहद मिलनसार आदमी को खो चुके हैं. बताया कि यह मामला हिट एंड रन का है. मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन से मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

