प्रतिनिधि, महागामा. राजद कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गोड्डा जिला कलेक्टर अंजली यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को बुके देकर सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल ने जिले के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने गोड्डा जिले में सड़कों की जर्जर स्थिति, जलापूर्ति की समस्या, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण विषय उठाए. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले के पिछड़े इलाकों में सरकारी योजनाएं सही ढंग से लागू होनी चाहिए, ताकि आम जनता तक उनका लाभ पहुंच सके. इस पर जिला कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश देकर इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.इस अवसर पर महागामा प्रखंड अध्यक्ष अनंतलाल यादव, राजीव यादव, केंद्रीय सदस्य असलम यूसुफ, प्रखंड महासचिव प्रकाश यादव, छात्र जिला अध्यक्ष मोहन यादव, प्रखंड सचिव मोहम्मद शाहीन, कबीर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है