मध्य विद्यालय कोरका के सेवानिवृत शिक्षक जयप्रकाश रामदास के आकस्मिक निधन पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद रजक ने संघ की ओर से शोक संवेदना प्रकट की है. जिलाध्यक्ष श्री रजक ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक का निधन बुधवार को तकरीबन 12:30 बजे दिन में कोरका स्थित आवास में हो गया. कहा कि उनके निधन से गोड्डा जिले का शिक्षक परिवार शोक संतप्त है. बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक वर्ष 2013 में मध्य विद्यालय कोरका से सेवानिवृत हुए थे. शिक्षक जयप्रकाश रामदास गोड्डा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाते रहे थे. जिलाध्यक्ष ने शिक्षक संघ की ओर से सेवानिवृत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है