14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज मिश्रा पहुंचे इटहरी, विकास और मेला आयोजन का दिया आश्वासन

गांव को डीडीसी से की गोद लेने की सिफारिश, जनता दरबार लगाने का भी निर्देश

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झामुमो के राष्ट्रीय सचिव, प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सोमवार को मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के इटहरी गांव पहुंचे. इटहरी पहुंचते ही उन्होंने मंदिर परिसर में माता रानी के चरणों में माथा टेका और पूजा-अर्चना की. ग्रामीणों ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका पारंपरिक स्वागत किया. इस दौरान भावुक होते हुए पंकज मिश्रा ने कहा कि मैं आपके बगल के गांव का बेटा हूं और आपके हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा. मेरे पूर्वज भी यहां माता की पूजा करने आया करते थे, आज मैं भी उसी परंपरा को निभा रहा हूं. श्री मिश्रा ने कहा कि मंदिर को भव्य रूप देने के लिए उन्हें जो भी सहयोग चाहिए, वे हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने घोषणा किया कि अगले वर्ष गांव में भव्य मेला आयोजित किया जाएगा और इसके लिए कमेटी को अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए. गांव के समग्र विकास को लेकर उन्होंने मंच पर मौजूद डीडीसी मुकेश कुमार से गांव को गोद लेने की सिफारिश की, साथ ही उन्होंने स्वयं इसकी निगरानी करने की बात कही. महागामा एसडीओ को निर्देश दिया गया कि 10 तारीख के भीतर गांव में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें. श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि निर्धारित समय में जनता दरबार नहीं लगाया गया, तो वे स्वयं गांव में बैठकर लोगों की समस्याओं का निवारण कराएंगे. इस मौके पर एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, गोड्डा झामुमो जिला अध्यक्ष प्रेम नंदन मंडल, मेला समिति अध्यक्ष निर्मल पोद्दार, गनौरी मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel