23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रावण दहन कार्यक्रम ने मोहा मन, प्रदीप यादव ने किया अग्नि प्रज्वलन

भतडीहा, गांधी मैदान, सिनेमा हॉल चौक और कुरमन में हुआ रावण वध

गोड्डा जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को विजयादशमी का पर्व पूरे उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया. रावण दहन के आयोजनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. भले ही कुछ स्थानों पर हुई बारिश ने कार्यक्रमों में थोड़ी रुकावट डाली, लेकिन इसके बावजूद बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की भागीदारी ने माहौल को जीवंत बनाये रखा. जिले के भतडीहा, गांधी मैदान, सिनेमा हॉल चौक और कुरमन गांव में विजयादशमी के अवसर पर रावण के विशाल पुतलों का दहन किया गया. रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दराज़ से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. भतडीहा दुर्गा मंदिर के समीप स्थित स्कूल परिसर में शाम छह बजे पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मशाल से रावण के पुतले को अग्नि प्रदान की. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने यह भी बताया कि यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के रूप में भी महत्वपूर्ण है, जिनके सिद्धांत आज भी प्रेरणास्रोत हैं. कार्यक्रम के दौरान संथाली नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये. मंच पर बबलू सिंह, विकास सिंह, अजय मंडल सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel