राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी के पावन अवसर पर गोड्डा शाखा को अपना स्थायी कार्यालय प्राप्त हुआ. मंगलवार को नगर के नहर चौक स्थित भतडीहा पंचायत भवन के समीप नव निर्मित संघ कार्यालय का विधिवत गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और आरती से हुई, जिसमें जिला संचालक सुरेश साह एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा संपन्न करायी. इस शुभ अवसर पर देवघर विभाग के प्रचारक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि देवघर विभाग के चारों जिलों में अब तक केवल गोड्डा में ही संघ का अपना कार्यालय नहीं था. अब शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह सपना पूरा हुआ है. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि यह गोड्डा के लिए गौरव की बात है कि संघ को यहां स्थायी ठिकाना मिला है. उन्होंने कहा कि अब यह स्थान एक भव्य कार्यालय के रूप में विकसित होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाएगा. उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. दिलीप चौधरी, पूर्व जिला संचालक मोती प्रसाद सिन्हा, नगर कार्यवाह उमेश शर्मा, सुभाष चंद्र यादव, बबलू सिंह, रवि मोदी, अमित ठाकुर, विवेकानंद भारती, राजकिशोर पंडित एवं दिलीप मंडल शामिल थे. कार्यक्रम पूर्णतः श्रद्धा, उत्साह और राष्ट्र सेवा की भावना के साथ संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

