महागामा के टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में नवरात्र के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का सफल नेतृत्व जिला कार्यवाहिका नीलम कुमारी ने किया. शस्त्र पूजन से पूर्व मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार और दुर्गा स्तुति के साथ की गयी. महिलाओं ने माता शक्ति की आराधना करते हुए राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया. इसके बाद पारंपरिक विधि से तलवार और अन्य शस्त्रों का पूजन किया गया.
नीलम ने दिया सशक्त महिला बनने का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलम कुमारी ने कहा कि नवरात्र केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं, बल्कि यह शक्ति साधना और आत्मबल बढ़ाने का अवसर भी है. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा ने आसुरी शक्तियों के संहार हेतु शस्त्र धारण किये थे और इसी से प्रेरणा लेकर प्रत्येक महिला को सशक्त बनने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शस्त्र केवल रक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का भी चिन्ह है.महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए किया प्रेरित
नीलम कुमारी ने महिलाओं और युवतियों को आत्मरक्षा के लिए निरंतर अभ्यास करने तथा मानसिक रूप से मजबूत बने रहने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि यदि कभी देश या समाज पर संकट आए तो महिलाएं भी शस्त्र उठाकर उसकी रक्षा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं को न केवल राष्ट्र रक्षा बल्कि समाज सेवा के लिए भी प्रेरित करती है. कार्यक्रम के दौरान समिति की अन्य सदस्याओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

