गोड्डा जिला मुख्यालय के समीप स्थित सरकंडा चौक वर्षों से जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. हल्की बारिश होते ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे राहगीरों और स्थानीय व्यवसायियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही नहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस चौक से होकर प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के वाहन भी प्रतिदिन गुजरते हैं, बावजूद इसके अब तक समस्या के समाधान की कोई ठोस पहल नहीं हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद केवल आश्वासन ही मिला है. गुरुवार को समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा ने प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप जलजमाव वाले स्थान पर जल स्नान कर भगवान का जलाभिषेक किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.
दुर्घटनाओं और बीमारियों का बना कारण
सरकंडा चौक पर जलजमाव की वजह से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बुधवार को एक तिपहिया वाहन गड्ढे में पलट गया, जिससे कई यात्री घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वाहन चालकों का कहना है कि जल में छिपे गड्ढों के कारण दिन और रात दोनों समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. सरकंडा चौक, पांडुबथान पंचायत, भतडीहा पंचायत, अमरपुर पंचायत और नगर परिषद की सीमा पर स्थित है, कुछ क्षेत्रों में जल निकासी के साधन हैं, लेकिन नालों में गाद भरे होने के कारण पानी की निकासी संभव नहीं हो पा रही है. अन्य क्षेत्रों में तो निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है. स्थानीय लोगों में हेमंत साह, यमुना साह, खगेश साह, अजय कुमार, सचिन कुमार, रतन कुमार आदि ने भी चेताया है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा. लोगों को उम्मीद है कि अब प्रशासन चेतेगा और ठोस कदम उठाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

