पथरगामा. प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार व दो स्वयंसेवक राजकमल, श्रेयसी कुमारी को विश्वविद्यालय से पुरस्कृत किये जाने के उपलक्ष में शनिवार को डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ उमेश पंडित द्वारा अभिनंदन करते हुए बधाई दी गयी.. इस दौरान प्राचार्य श्री पंडित ने कहा कि आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम आगे बढ़ायें. बताया कि पिछले दिनों एनएसएस द्वारा चलाये गये स्वच्छता कार्यक्रम में एन एस एस इकाई पांच के कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार के साथ स्वयंसेवक राजकमल व स्वयंसेविका श्रेयसी कुमारी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसकेएमयू दुमका विश्वविद्यालय में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र व मेमेंटो देकर सम्मानित किया. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक धनंजय मिश्रा के हाथों कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार को सम्मानित किया गया. इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वयंसेवकों ने झाड़ू लगाकर कॉलेज परिसर की सफाई की. मौके पर प्रोफेसर विपिन बिहारी सिंह, सुचारिता कुमारी, नीलम कुमारी एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

