राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के मुख्य द्वार के पास स्थित काली मंदिर में आगामी काली पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं सजावट का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. परियोजना के कर्मी राम सुंदर महतो एवं पवन कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा के अवसर पर मंदिर में भव्य प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में परियोजना के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का पूर्ण सहयोग रहता है. पूजा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया जाएगा. परियोजना के महाप्रबंधक (परिचालन) सतीश मुरारी ने बताया कि श्री श्री 108 काली पूजा समारोह इस वर्ष भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा. माता काली से प्रार्थना की जाएगी कि वह परियोजना में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें. उन्होंने कहा कि माता के आशीर्वाद से ही परियोजना लगातार कोयला उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. पूजा के आयोजन को लेकर कर्मियों और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

