19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध शराब की बिक्री से बढ़ रही घरेलू हिंसा, लगे रोक

बुधवरिया गांव के प्रभात खबर महिला संवाद में सखी मंडल की दीदियों ने उठायी आवाज

राजमहल. राजमहल प्रखंड क्षेत्र की घाटजमनी पंचायत के बुधवरिया गांव में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से पंचायत के विभिन्न गांव की महिलाओं एवं सखी मंडल की दीदियों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन मधु कुमारी की अध्यक्षता तथा सुषमा देवी की उपस्थिति में किया गया. दर्जनों समूहों की दीदियाें एवं गांव की महिलाएं संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान गांव की महिलाएं ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखीं. बताया कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी है. पर घरेलू हिंसा का मुख्य कारण अवैध शराब की बिक्री है. इस पर रोक लगाने की पहल होनी चाहिए. हम सब गांव की महिलाएं अवैध शराबबंदी को लेकर गोल बंद हुई थी, तो अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया. कारोबारी डर के मारे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करना बंद भी हुआ. यह सिलसिला दो-तीन महीना चला. बाद में प्रशासन का सहारा न मिलने के कारण फिर से शराब की बिक्री होने लगी. क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री होने से परिवार में घरेलू हिंसा, क्लेश क्षेत्र में चोरी डकैती दुष्प्रभाव पड़ता है. दीदियों ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जेएसएलपीएस योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है. इससे जुड़कर महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ रहीं हैं. आज जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं, समूह से ऋण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रही हैं, जैसे राशन दुकान, पापड़ निर्माण, अगरबत्ती, अचार, अच्छी फसल, बकरी पालन एवं सर्फ निर्माण, मशरूम की खेती, सिलाई-कढ़ाई आदि के जरिये वे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. इससे न केवल उनका परिवार सशक्त हुआ है. बल्कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दिला रही है. समूह से जुड़ी दीदियां अपने व्यवसाय की शुरुआत कर आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रही हैं. कहती हैं महिलाएं शराबबंदी को लेकर हम क्षेत्र की महिलाएं तीन वर्ष पूर्व पुरजोर विरोध कर चुकी है. कुछ दिन शराब क्षेत्र में बंद भी रही. खुशहाल भी क्षेत्र नजर आये. पर प्रशासन की लापरवाही से कुछ दिनों के बाद बिक्री चालू हो गयी. मंजू देवी अभी क्षेत्र में दर्जनों अवैध शराब की भट्टियां चल रही हैं. प्रशासन से मांग करते हैं कि कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अब शराब की कारोबारी पर अंकुश लगाये. ताकि समाज में अमन व शांति कायम रहे. हिंसा पर रोक लगे. सुनीता देवी. अवैध शराब बिक्री होने से समाज एवं बच्चों पर दूष्प्रभाव पड़ रहा है. क्षेत्र में चोरी-डकैती तथा पारिवारिक क्लेश बढ़ती है. जिला प्रशासन व राज्य सरकार को रोक लगाने के लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत है. रीता देवी. शराब बंदी को लेकर हम सब महिलाओं को गोल बंद होने की जरूरत है. फिर से शराबबंदी पर हल्ला बोल करने की जरूरत है. ताकि घर व परिवार को बर्बाद होने से बचाया जा सके. प्रशासन को पहल करनी चाहिए. स्मृति चौधरी. 120 दीदियों को जोड़कर समूह चला रहे हैं. हमारे समाज की दीदी लोन लेकर अनेकों कार्य कर रही हैं. आचार, सिलाई, पशुपालन, खेती व आटा चक्की कार्य कर रही हैं. इससे परिवार की आमदनी भी बढ़ रही है. सुषमा देवी जेएसएलपीएस के समूह ने मेरे परिवार की किस्मत ही बटल दी. समूह से 40 हजार रुपये ऋण लेकर आज मैं अपने परिवार के साथ खेतीबारी कर अच्छी फसल उपजा रही हैं. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही हूं. फुरकुन देवी समूह से ऋण लेने पर कम ब्याज देना पड़ता है. कम ब्याज के कारण ही मैने 50 हजार रुपये का लोन लिया, जिससे मेरे परिवार द्वारा बकरी पालन कर रहा हूं.अच्छी आमदनी हो रही है. बच्चों को शिक्षित बना रहे हैं. सुशीला देवी घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए पिंक पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो. जिससे हमारे क्षेत्र महिलाएं असुरक्षित महसूस न करें. क्योंकि जरूरत पड़ने पर पिंक पेट्रोलिंग की सहायता ले सके. हिंसा करनेवाले को सबक सिखा सके. सुमन कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel