ठाकुरगंगटी पुलिस ने एक माह पूर्व सोनपुर गांव में हुए हत्या कांड के एक मुख्य आरोपी तल्लू सोरेन उर्फ कीनू सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया है. आरोपी ठाकुरगंगटी थाना कांड संख्या 34/25 में वांछित था. गौरतलब है कि एक माह पूर्व सोनपुर गांव में बजली सोरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिनके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये थे. घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छानबीन तेज की और आरोपी को उसके ठिकाने से दबोच लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि मामले की जांच अब अंतिम चरण में है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

