बलबड्डा थाना क्षेत्र के गोसीचक गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 70 वर्षीय सुरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. राजकुमार शील ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया. घायल सुरेश यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे अपनी जमीन पर मकान निर्माण के उद्देश्य से पहुंचे, तभी गांव के ही अभिनंदन यादव, प्रेम यादव, शिकारी यादव, बजरंगी यादव, खरण यादव, योगेश यादव, कपिल यादव सहित 10-15 अन्य लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे. सुरेश यादव के अनुसार, सभी आरोपियों ने लाठी, लोहे के डंडे और गड़ासे से हमला कर दिया. हमले में उनके हाथ पर गंभीर चोट के साथ-साथ शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी चोटें आयी. इस घटना को लेकर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

