गोड्डा नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो सबमर्सिबल चोरों को सरकंडा गांव के पास गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी फैयाज अंसारी (23 वर्ष) पिता नजीर अंसारी और नेहाल अंसारी (22 वर्ष) पिता जुम्मन अंसारी गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा मालटोला के निवासी हैं. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी का सबमर्सिबल पंप और नायलॉन की रस्सी बरामद किया गया. अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

