पोड़ैयाहाट प्रखंड के ठाकुरनहान पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र टुडू की हत्या के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले पर पुलिस को किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस जिले सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कई थाना क्षेत्रों में है अपराधियों की गतिविधि
क्षेत्र में ऐसे कई कम उम्र अपराधियों का गिरोह है, जो नशे का आदि है. कम उम्र के युवाओं के आपराधिक गैंग ने क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल दिया है. ऐसे अपराधी कभी पोड़ैयाहाट तो कभी हंसडीहा थाना क्षेत्र तक घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसे अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सेफ जोन बिहार जाकर कुछ दिन बिताते हैं, पुन) वापस आ जाते हैं.कांग्रेस ने बुलाई आपातकालीन बैठक, शोक सभा आयोजित
पोड़ैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव की ओर से बैठक की गयी. महेंद्र टुडू की हत्या पर दो मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार महात्मा, अजय शर्मा, कार्यालय प्रभारी सीताराम राय, बोलबम कुमार, उप प्रमुख सुमन भगत, बिटिया मरांडी, अब्दुल कलाम अंसारी, अरुण साह, चुंडा मरांडी, अशोक किस्कू, अनिल मुर्मू, श्यामलाल देहरी, शोखिलाल टुडू, पटल झा, रंजन यादव, लक्ष्मण सिंह, शमशेर मंसूरी, मदुल भगत, देवाशीष यादव, विजय ठाकुर, निरोद मंडल, हरिकिशोर यादव, जोसफ बेसरा, परवेज अंसारी, जमाल अंसारी, सूरज हेंब्रम आदि मौजूद थे.
पीड़ित परिजनों से मिले जेएमएम के जिलाध्यक्ष
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल पूर्व मुखिया महेंद्र टुडू के आवास पर पहुंचे. श्री मंडल ने उनकी पत्नी एवं परिजनों से मिलकर कहा कि यह घटना काफी संवेदनशील है. पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी जाएगी. झामुमो पीड़ित परिवार के साथ है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर, सचिव मुन्ना भगत, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू सहित अन्य मौजूद थे.महेंद्र टुडू के हत्या की जानकारी आज देंगे बाबूलाल को : सुशील टुडू
भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील टुडू ने महेंद्र टुडू हत्याकांड पर खुली चुनौती दी है. श्री टुडू ने कहा कि गुरुवार को पूरे मामले की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को देंगे. गोड्डा आगमन पर उनके द्वारा जानकारी के बाद भी पुलिस की ओर से अपराधियों की धड़-पकड़ नहीं की गयी तो भाजपा प्रखंड सहित जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

