ललमटिया थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 27 मई को परियोजना के पहाड़पुर कोयला खनन क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी कर दहशत फैलाया गया था. उक्त घटना में एक ऑपरेटर भी घायल हुआ था. पुलिस की ओर से अज्ञात अपराधी के विरूद्ध कांड संख्या 44/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इसी क्रम में एक जून को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दो अन्य अपराधी बेटका टुडू (40 वर्ष) ग्राम धमनी थाना बोआरीजोर एवं अर्जुन ठाकुर (49 वर्ष) ग्राम बड़ा भोराय थाना ललमटिया के निवासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों अभियुक्त ने खनन क्षेत्र में गोलीबारी घटना की बात स्वीकार की है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सूर्य नारायण हांसदा के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि अभियुक्त की स्वीकारोक्ति बयान से मामले का खुलासा हुआ है. बताया कि अपराधी के पास से एक मोबाइल, एक पैड मोबाइल, एक मिसफायर जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में शामिल महागामा के पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार, ध्रुव कुमार, राजन कुमार, सौरभ कुमार ठाकुर,अमित कुमार, पंकज कुमार सिंह, अंकित झा, सुरेंद्र यादव, सरोज सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है