पथरगामा थाना क्षेत्र के मांझीटांड़ पंचायत भवन में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में पंचायत की मुखिया अनुपम कुमारी और पंचायत सचिव अरविंद कुमार साह के लिखित आवेदन पर पथरगामा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अब तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में बताया गया कि चोरों ने पंचायत भवन के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन कमरों पंचायत सचिव कक्ष, प्रज्ञा केंद्र संचालक कक्ष तथा मुखिया कक्ष के ताले व अलमारियों के लॉक तोड़ दिये थे. चोर बायोमैट्रिक मशीन, सीसीटीवी कैमरे के कलपुर्जे, इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित कई कीमती सामान चुरा ले गये. मंगलवार की सुबह आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचीं मुखिया अनुपम कुमारी ने देखा कि पंचायत भवन का मुख्य ग्रिल गेट खुला था. अंदर जाने पर सभी कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा मिला. मुखिया कक्ष से दो बैटरी (2 एम्पियर, ल्यूमिनस कंपनी), माइक्रोटेक इनवर्टर, कंप्यूटर मॉनीटर, यूपीएस, एचपी डेस्कटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब पाये गये. वहीं प्रज्ञा केंद्र से तीन प्रिंटर, एक एचपी लैपटॉप और एक इनवर्टर भी चोरी हो गया. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस सक्रिय है और जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

