पिरोजपुर पुरानी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने दुर्गा मंदिर में मंगलवार को बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सुशील साह ने की. बैठक में सभी सदस्यों ने इस वर्ष दुर्गा पूजा को पूर्णतः शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. कमेटी द्वारा सफाई कराये जाने के बाद ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक करने पर भी बल दिया गया. पूजा से पूर्व मंदिर का रंग-रोगन कराने, मेला मैदान में लाइटिंग व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा नौ दिन तक रामधुन का आयोजन करने की योजना पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले अधिकांश युवा कमेटी के ही होते हैं, इसलिए इस बार ऐसे युवाओं को वोलंटियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा जो अनुशासित एवं शांतिपूर्ण हों. अध्यक्ष सुशील साह ने आदिवासी नृत्य को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक आदिवासियों के जुटने पर भी विशेष जोर दिया. बैठक में सचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष अजय साह, गुड्डू चनानी, विक्रम कुमार आनंद, जयप्रकाश साह, रुदेवल साह, विजय कुमार निराला, कैलाश साह, बासुदेव साह, पप्पू साह एवं कल्लू संथालिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

