25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीपुर में दो चापाकल विभागीय उदासीनता के कारण खराब

पीएचइडी विभाग नहीं ले रहा सुध

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में कई चापाकल विभागीय मरम्मत के अभाव में वर्षों से खराब पड़ा है. मालूम हो कि माल निस्तारा पंचायत के श्रीपुर गांव में भी चापाकल मरम्मत के बिना खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण दीपनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, भोला यादव, राकेश यादव, सुधीर यादव, अनिल सोरेन, मनोरम सोरेन समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल के खराब रहने से ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि पहला चापाकल श्रीपुर निवासी दीपनारायण यादव के घर के पास है जो विगत चार वर्ष से खराब है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत साढ़े तीन वर्ष पूर्व मरम्मत कराने के लिए जलसहिया पाइप खोलकर ले गयी थी, लेकिन आज तक पाइप मरम्मत होकर नहीं आ सका. दूसरा चापाकल श्रीपुर गांव में ही बंदनवार हाइ स्कूल के समीप सड़क किनारे खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल विगत एक वर्ष से मरम्मत नहीं होने से उपयोग में नहीं आ रहा है. बताया जाता है कि चापाकल के खराब रहने से श्रीपुर गांव के लगभग 35 घरों के ग्रामीण इस चिलचिलाती धूप में गांव से दूर भटकर पानी की जुगाड़ करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों चापाकल के पाइप, हैंडल व चैन में खराबी है. फिलहाल चापाकल के इर्द गिर्द गंदगी की भरमार है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार चापाकल मरम्मत की मांग की जा चुकी है लेकिन खराब पड़े चापाकल की सुधि लेने की फुर्सत पी एच ई डी विभाग को नहीं है. लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में विभाग को सभी खराब चापाकलों की मरम्मत कराना चाहिए ताकि लोगों को पानी की सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel