ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत पलाश जेएसएलपीएस द्वारा संचालित चांद आजीविका महिला ग्राम संगठन के कार्यालय परिसर से फाइलेरिया जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का नेतृत्व सीएलएफ रेखा देवी ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को फाइलेरिया जैसी गंभीर लेकिन उपचार योग्य बीमारी के प्रति जागरूक करना था. इस दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि फाइलेरिया (हाथीपांव) एक खतरनाक रोग है, जो समय पर इलाज एवं सावधानी से रोका जा सकता है. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को बूथ स्तर पर दवा वितरण किया जाएगा, जबकि 11 से 25 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा दी जाएगी. रैली के दौरान मलेरिया मुक्त भारत और फाइलेरिया से बचाव करें जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

