पोड़ैयाहाट प्रखंड सभागार में गुरुवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में ग्राहक संगोष्ठी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा प्रबंधक महुआ घोष ने किया. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार वरिष्ठ प्रबंधक व्यवसाय अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन राकेश कुमार झा ने सभी लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक आम लोगों की सुविधा के लिए बनी है. ग्रामीण बैंक का उद्देश्य एक ही है गांव के रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिल सके और अपनी स्वरोजगार को आगे बढ़ा सके. साथ ही कहा कि आये दिन दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है . ऐसे में केंद्र सरकार की कई योजनाएं बैंक से जुड़ी हुई है. दुर्घटना में हुई मौत के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करती है. प्रखंड में ऐसे कई लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है. लोगों को बैंक की ओर से बीमा कराये जाने को कहा गया, ताकि इसका लाभ मिल सके. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, राजू दे, ताहिर अंसारी, प्रदीप पंडित, सुनीता देवी, रेखा देवी, प्रीति देवी, सुलोचना देवी सहित बैंक कर्मी रविकांत झा राकेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है